सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर के पुराने शहर में पिछले कुछ समय से एक तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए रविवार देर रात वन विभाग की ओर से 72 सीढ़ी स्कूल परिसर में पिंजरा स्थापित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से रात के समय 72 सीढ़ी स्कूल, रामलीला मैदान, चुडैला बालाजी और शहर पुलिस चौकी के आसपास अलग-अलग इलाकों में तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई थी। लोग लगातार वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे थे।
विभाग के सूत्रों ने बताया कि रेंजर अश्वनी प्रताप सिंह के नेतृत्व में वन विभाग दल ने मौके पर पहुंचकर पुराने शहर के 72 सीढ़ी स्कूल परिसर में पिंजरा स्थापित करने के साथ ही आसपास के इलाकों में निगरानी भी बढ़ा दी है। क्षेत्र के लोग भयवश रात के समय घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है। फिलहाल पिंजरा लगाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है।



