मध्यप्रदेश में चीते को टक्कर मारकर भागा कार चालक बारां में अरेस्ट

बारां। मध्य प्रदेश में कूनो के जंगलों से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के घाटी गांव के पास आये एक चीते की रविवार को एक वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया और शिवपुरी- बारां, कोटा राजमार्ग पहुंचा जहां राजस्थान के बारां जिले के वन विभाग दल ने उसे नाकेबंदी करके अंता रेंज में दबोंच लिया।

सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर- शिवपुरी मार्ग पर घाटी गांव के समीप सुबह एक कार की टक्कर से चीते की मौत हो गई थी। कुनो के जंगलों से निकलकर यह चीता राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर आ गया था।

इस पर कूनो के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) ने राजस्थान के बारां के डीएफओ विवेकानंद मणिकराव को आरोपी चालक के बारां जिले की सीमा में प्रवेश करने की जानकारी दी। इस पर डीएफओ ने जिले के चारों रेंजों को सतर्क कर दिया।

बारां वन विभाग के डीएफओ वी माणिकराव ने बताया कि वाहन के बारां जिले की सीमा पर आने की सूचना के बाद उन्होंने शाहाबाद, केलवाड़ा, किशनगंज और अंता रेंज महकमें को मुस्तैद कर दिया। गहन गश्त और नाकेबंदी के निर्देश दिए।

आखिर में अंता रेंज ने कार को अंता रेंज के सीरलिया टोल पर पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया कि यह कार गुजरात नंबर की बताई गई है। अंता रेंजर दीपक शर्मा के दल ने कार और चालक को कूनो नेशनल पार्क के दल को सुपुर्द कर दिया है।

उधर, कूनो नेशनल पार्क से बारां जिले के रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में पिछले दिनों से विचरण कर रहे बाघ केपी-2 की गतिविधियां इसी क्षेत्र में देखी जा रही हैं। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि उसकी कूनो और बारां जिले के दल निगरानी कर रहे हैं। चीते ने एक गाय को शिकार भी बनाया है।