कोटा में दो ईसाई धर्म प्रचारकों के खिलाफ मामला दर्ज

कोटा। राजस्थान में कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में दो ईसाई धर्म प्रचारकों के खिलाफ धर्मांतरण सहित अन्य मामलों को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने शुक्रवार को बताया कि ईसाई समुदाय के धर्म प्रचारक दिल्ली निवासी चंडी वर्गीश और कोटा निवासी अरुण जॉन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दोनों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी योगेश रेनवाल, मुकेश शर्मा एवं हरिओम शर्मा ने धर्मांतरण कराने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2025 की धारा तीन एवं पांच के तहत मामला दर्ज किया है।

सू्त्रों ने बताया कि चर्च एवं धर्म प्रचारकों पर धर्मांतरण का आरोप लगा था। चर्च में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के बारे में आपत्तिजनक शब्दाें का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने बताया कि पहले इस मामले में परिवाद उन्हें मिला था, जिसमें दिए गए तथ्यों में धर्मांतरण के प्रयास का मामला भी सामने आया है। इसीलिए मामला दर्ज करके जांच शुरू की जा रही है।