राजस्थान में धर्मांतरण के मामले नगण्य : किरोड़ी लाल मीणा

भीलवाड़ा। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में धर्मांतरण के मामले अब नगण्य रह गए हैं और कोई ऐसे मामलों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीणा ने रविवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि पहले बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले सामने आते थे, लेकिन राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए कड़े कानूनों के बाद इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि फिर भी कोई व्यक्ति इस तरह के प्रयास करता है, तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

मीणा ने बताया कि राजस्थान में नकली खाद, बीज और कीटनाशक के कई मामले पकड़े जाने के बाद केंद्र सरकार ने गंभीरता से कदम उठाए हैं। केंद्र जल्द ही नकली खाद, नकली बीज और कीटनाशक पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून लागू करने जा रहा है, जिससे इन पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके।

उन्हाेंने मतदाता सूची में नाम हटाए जाने के सवाल पर कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर शुद्धिकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें उन व्यक्तियों के नाम हटाए जा रहे हैं जो मतदान के लिए अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का असर बिहार में भी देखा जा सकता है। इससे पहले भीलवाड़ा पहुंचने पर मीणा का समर्थकों ने सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें पारंपरिक तलवार भेंट की गई।