द्वितीय ‘डेज़र्ट बॉल’ इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष राष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

अजमेर। बास्केटबॉल केवल स्फूर्ति, संतुलन और रणनीति का खेल नहीं है, बल्कि यह आपसी सहयोग, अनुशासन और एकजुटता की भावना को भी प्रबल करता है। खेल हमें सिखाते हैं कि किस प्रकार टीम के साथ तालमेल बनाते हुए लक्ष्य प्राप्त किया जाए। यह कहना था राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद भालेराव का जो राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेजर होशियार सिंह दहिया बास्केटबॉल कोर्ट पर द्वितीय डेज़र्ट बॉल–इंटर यूनिवर्सिटी/कॉलेज पुरुष राष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित कर रहे थे।

समारोह का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस अवसर पर कुलपति का स्वागत स्पोर्ट्स एवं गेम्स समिति की ओर से पारंपरिक साफ़ा पहनाकर किया गया। कुलपति प्रो भालेराव ने कहा कि विश्वविद्यालय में हमारा उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन तक सीमित नहीं, बल्कि ऐसा समग्र व्यक्तित्व निर्माण है जिसमें खेलों का विशेष योगदान रहता है। जो शिक्षा पुस्तकों से नहीं मिलती, वह खेलों से प्राप्त होती है। अनुशासन, टीमवर्क, नियमों का पालन, नेतृत्व, संयम और हार-जीत को समान भाव से स्वीकार करने की सीख। उन्होंने आगे कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। हमारा उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों का निर्माण करना है जो न केवल ज्ञानवान हों, बल्कि स्वस्थ, ऊर्जावान और जीवन मूल्यों से संपन्न भी हों।

कार्यक्रम की शुरुआत देशभर से आई टीमों के मार्च पास्ट से हुई जिसके पश्चात् टीम कप्तानो का विश्वविद्यालय के कुलपति भालेराव के साथ आत्मीय संवाद हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों को ‘प्लेज फॉर फेयर प्ले’ (निष्पक्ष खेल की शपथ) भी दिलाई और कहा कि खेल में सच्ची जीत वही है जो ईमानदारी, अनुशासन और आपसी सम्मान की भावना से प्राप्त की जाए। अपने संबोधन में कुलपति ने बताया कि विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि विश्वविद्यालय खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पूर्व स्वागत उदबोधन स्पोर्ट्स एवं गेम्स समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने दिया, जिन्होंने देशभर से आई टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को और सुदृढ़ करेगा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. सुनील पुरोहित, सचिव (स्पोर्ट्स एवं गेम्स समिति) द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी अनुराधा मित्तल ने किया।

इस अवसर पर उद्घाटन मैच राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया। कुलपति प्रो आनंद भालेराव ने उद्घाटन शॉट लगाकर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया, और रोमांचक मुकाबले के बाद राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। मैच का संचालन प्रबंधन विभाग के विद्यार्थी दक्ष और सोनाक्षी ने किया।

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें कोटा विश्वविद्यालय, , लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर, राजकीय महाविद्यालय, गंगरार (चित्तौड़गढ़), स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय गुजरात और राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की टीम भाग ले रही हैं।

पहले दिन कुल 6 मैच खेले गए जिसमें कोटा विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, गंगरार (चित्तौड़गढ़), स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय, गुजरात और राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की टीम ने एक एक मैच जीतकर और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर ने दो मैच जीतकर बढ़त हासिल की।

दूसरे दिन भी कुल 6 मैच खेले गए जिसमें लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर ने बढ़त बनाए रखी, स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का भी शानदार प्रदर्शन देखने मिल रहा है, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एक मैच जीत कर अपना खाता खोला, कोटा विश्वविद्यालय ने भी बढ़त हासिल की और वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार रही और वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
टूर्नामेंट का रोमांच पूरे जोरों पर है, और 14 नवंबर को फाइनल में ये तय होगा कि डेज़र्ट बॉल के दूसरे संस्करण की ट्रॉफी कौन-सी टीम अपने नाम करेगी।