चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 50 से अधिक यात्रियों की मौत

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर जिले के बहनगा बाज़ार स्टेशन पर 12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा 12864 बेंगलूरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक के बाद एक पटरी से उतर गईं और इस दुर्घटना में कम से कम 179 लोगों के घायल होने की खबर है।

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि 12841 अप शालीमार एक्सप्रेस शाम करीब सात बज पटरी से उतर गई जिसके चंद मिनट बाद ही 12864 अप गाड़ी आई और पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा वह भी पटरी से उतर गई। इससे अप एवं डाउन दोनों मार्गों पर यातायात अवरूद्ध हो गया। रेलवे अधिकारियों ने इसके अलावा हेल्पलाइनों के नंबर साझा किए।

लेकिन भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की ओर से बताया गया है कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 सदस्यों की एक टीम और कटक जंक्शन से 32 सदस्यों की एक अन्य टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है। एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओडिशा डीआरएएफ की चार यूनिट और 60 एम्बुलेंस भेजी गईं।

यह भी बताया गया है कि बालासोर मेडिकल कॉलेज में 47 घायलों को भर्ती कराया गया है। 132 घायलों को सोरो, गोपालपुर एवं खांतापाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्रों में शिफ्ट किया गया है। अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों के जान गंवाने की भी खबर है।

बीजू जनता दल सरकार में मंत्री प्रमिला मलिक, राज्य सरकार में विशेष राहत आयुक्त, पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन सेवा) एवं अन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

ओडिशा रेल दुर्घटना के लिए मुआवजा घोषित

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालोंं को दस लाख रुपए और घायलों को दो लाख रुपए से लेकर 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए गोवा पहुंचने के बाद तत्काल वापस लौटे रेल मंत्री वैष्णव ने अपने ट्वीट में कहा कि ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे के पीड़ितों को अनुग्रह राशि। मृत्यु के मामले में 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल के लिए दो लाख रुपए और मामूली चोट लगने के लिए 50 हजार रुपए।

बालासोर जिले के बहनगा बाज़ार स्टेशन पर 12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा 12864 यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक के बाद एक पटरी से उतर गई और इस दुर्घटना में कम से कम 50 लोगों की मौत होने और 300 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी तत्काल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए गोवा पहुंचने पर दुर्घटना की खबर मिलते ही वापस दिल्ली लौट आए और यहां से ओडिशा के लिए रवाना गए।

हेल्पलाइन

हावड़ा 033 –26382217

खडगपुर 8972073925, 9332392339

बालासोर 8249591559, 7978418322

शालीमार 9903370746

चेन्नई 044-25330952, 044-25330953, 044-25354771