चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव : अजमेर में पूज्य झुलेलाल जयन्ती की धूम

अजमेर। पूज्य झुलेलाल जयन्ती समारोह समिति की ओर से आयोजित चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव के 9वें दिन शहर के चारों दिशाओं में छह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कौन बनेगा रोकडापति

संयोजक नरेन्द्र कलवाणी ने बताया कि सिंधी शिक्षा समिति की ओर से कौन बनेगा रोकडापति, सिन्धीयत जी शान का आयोजन संत कंवरराम स्कूल आशागंज में हुआ। इसमें संत कंवरराम स्कूल को प्रथम, हरी सुन्दर बालिका स्कूल द्वितीय, स्वामी सर्वानन्द स्कूल तृतीय तथा चतुर्थ पुरस्कार खारी कुई स्कूल को दिया गया। विजेताओं को कलवानी परिवार द्वारा नगद पुरस्कार दिए गए।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में भगवान कलवानी, नरेन्द्र शाहनी भगत, लाल नाथाणी, नानक गजवानी, ताराचन्द खुबचन्दानी, हरी किशन टेकचन्दानी, सरस्वती मुरजानी, चन्द्रा लालवानी, पुष्पा कलवानी और रूकमणी कलवानी, राधिका द्वारा आराध्य झूलेलाल के समीप दीप प्रज्जवलित किया गया।

दुःख भंजन हालाणी दरबार

संयोजक सोना धनवाणी ने बताया कि द स्मार्ट अजमेरियन की ओर से बहिराणा साहिब कार्यक्रम श्रीनगर रोड अजमेर पर दुःख भंजन हालाणी दरबार पर आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र वासियों ने बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम में लाल बच्चाणी, रूकमणी धनवाणी, जय बच्चाणी, दादा केजे ज्ञाणी, प्रकाश भोजवाणी, मीना बच्चाणी, रोमा ज्ञाणी, सावित्री दीदी सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।

हिक शाम सिन्धियत जे नाले

संयोजक प्रकाश मूलचन्दाणी ने बताया कि सिन्धु विकास समिति चन्दवरदायी नगर की ओर से हिक शाम सिन्धियत जे नाले सांस्कृतिक जलसो सामुदायिक भवन सी-ब्लॉक चंदवरदायी नगर में आयोजित हुआ।

पांच महान विभूतियों का हुआ सम्मान 

समारोह समिति द्वारा पखवाड़े के तहत के सम्मान में दादा झमटमल टिलवाणी सम्मान चन्द्र नावाणी, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान रेखा गंजवानी, दादा गोवर्धन महबूबाणी भारती सम्मान धमेन्द्र गंजवानी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान द्विवांश साजनानी, दीदी सुन्दरी केवलरामाणी सम्मान दक्ष वाधवानी को सम्मानित किया गया।

रमेश एच लालवाणी ने बताया कि झूलेलाल बनो प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह/उपहार दिया गया। बुजुर्गों का सम्मान चंद्रवरदाई निवासी सिंधी बुजुर्ग जिनकी आयु 75 वर्ष या उससे अधिक है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान, सिंधी छात्र-छात्राओं जिनकी गत वर्ष आयोजित 10वीं अथवा 12वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत या अधिक अंक हैं व नव वर वधु सम्मान जिनका विवाह पिछले चेटीचंड से अब तक हुआ हो का सम्मान किया गया। मंच का संचालन सांस्कृतिक सचिव भरत गोकलानी ने किया।

समारोह में जगदीश भाटिया संरक्षक, प्रवीण वाधवानी, मोहन सतवानी, प्रीतम शाहानी, उपाध्यक्ष, ताराचंद खूबचंदानी, राजू खिलानी, नरेश मंगलानी, संगठन सचिव, महेश टेकचंदानी, प्रचार सचिव, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गंगवानी, नरेंद्र खूबचंदानी, खूबचंद भागचंदानी, नरेंद्र तोतवानी, अनिल चांदवानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुहिणी शाम झूलण जे नाले

संयोजक शंकर सबलाणी ने बताया कि अजयनगर सिन्धी समाज की ओर से सुहिणी शाम झूलण जे नाले कार्यक्रम ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजय नगर पर हुआ। इस अवसर पर आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि चेटीचण्ड पखवाडा समिति की ओर से निरंतर पखवाडे का आयोजन करने से धार्मिक ज्ञान बढ़ा है। युवाओं व मातृशक्ति में धार्मिक भजनों के माध्यम से संस्कृति से जुडाव हुआ है। समिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी की ओर से समाज को जोडकर एकता का जो परिचय दिया गया है वह अजमेर धार्मिक नगरी को और अधिक आयोजनों की प्रेरणा दे रहा है।

पांच महान विभूतियों का सम्मान

पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति द्वारा पखवाड़े के तहत राम मनवानी, द्रोपदी, राजेन्द्र कुमार रूपानी, प्राची, मोहित को सम्मानित किया गया। ललित भगताणी, हराीश मोदियाणी, के.टी.वाधवाणी, सुरेश अगनाणी, दिलीप पारवाणी, प्रेम नानवाणी, कन्हैयालाल खानचंदाणी, दीपक बालाणी, रमेश कल्याणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूज्य बहिराणा साहिब पूजन

संयोजक हरेश शिवनाणी ने बताया कि जय झूलेलाल सेवा समिति अम्बे विहार संस्था की ओर से शाम 7 बजे पूज्य बहिराणा साहिब अम्बे विहार फॉयसागर रोड आयोजन हुआ। बहिराणा साहिब पूजन व धार्मिक कार्यक्रम चन्द्रप्रकाश भगत व मण्डली द्वारा प्रस्तुत किए गए।

पांच महान विभूतियों का सम्मान

पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति द्वारा पखवाड़े के तहत सतीश कलवानी, याशी मंगनानी, महेश बदलानी, रोहित सोनी, याशिका बदलानी को सम्मानित किया गया। समारोह में भगवान सेवाणी, भगवानदास कलवाणी, वासदेव टिलवाणी, सुन्दरदास बसराणी, शंकर बदलाणी, हेमन्त मंघनाणी, महेश बदलाणी सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यक्रमों में सिंधी में श्री हनुमान चालीसा का पाठ व श्रीराम, आराध्य झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम संपादित किए गए।

टेलेन्ट शॉ, नृत्य, लाडा गीत व ताम्र प्रतियोगिता के परिणाम

सिंधी समाज महासमिति व सिंधी लेडिज क्लब द्वारा आयोजित टेलेन्ट शॉ, नृत्य, लाडा गीत व ताम्र प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसमें ताम्र व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम कोमल रायसिंघानी, द्वितीय कृपा केेवलरामानी, तृतीय चन्दा थादानी, नृत्य में प्रथम हर्षिवी हरवानी, द्वितीय भव्या वाशानी, तृतीय कोमल लालवानी, लाडा सामूहिक गीत में प्रथम सोनी भगवानी, द्वितीय भारती रामचंदानी व ग्रुप, गीत प्रथम भविष्य टहिलयानी, द्वितीय अंजिली हरवानी, तृतीय कल्पिता कलसी रहीं। सभी को मंगलम एजेंसी द्वारा गिफ्ट हैम्पर दिए गए।