चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ स्थित सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी, मण्डफिया मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलझूलनी एकादशी मेला दो से चार सितम्बर तक बड़े उत्साह और श्रद्धा से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर विशाल मेले में भव्य रथ यात्रायें, भजन संध्याएं, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने शुक्रवार को बताया कि जलझूलनी एकादशी मेले का शुभारंभ दो सितम्बर को मध्याह्न सवा 12 बजे होगा। अपराह्न दो बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। उसी दिन रात्रि नौ बजे रेफरल चिकित्सालय परिसर स्थित मंच पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि मेला मैदान में मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच मंच पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें मन्नु महाराज, भगवत सुथार, कामिनी ठाकुर द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएगी।
प्रभा गौतम ने बताया कि मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच पर रात्रि एक बजे प्रकाश दास महाराज एवं उनके दल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां होंगी। गोर्वधन रंगमंच पर रात्रि नौ बजे रामू मारवाड़ी, इण्डियाज गोट टेलेन्ट ग्रुप, सीमा लोहार द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यमक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। गोवर्धन रंगमंच पर रात्रि एक बजे शतवंत बादशाह एण्ड ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।