चित्तौड़गढ़ : रेलवे लाइन पार करते मोटर साइकिल ट्रेन की चपेट में आई, एक की मौत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में चित्तौड़गढ़-उदयपुर रेलमार्ग पर बुधवार को पटरी पार करने के दौरान ट्रेन के आने से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हाे गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।

चित्तौड़गढ़ के रेल थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे उदयपुर रेलमार्ग पर घोसुंडा रेलवे स्टेशन के पास नंदराम कुमावत और घीसूलाल कुमावत मोटर साइकिल से पटरी पार कर रहे थे कि उसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां नंदराम की मौत हो गई, जबकि घीसूलाल को उदयपुर भेज दिया गया। पुलिस ने शव जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। दरअसल यहां अंडरपास है, लेकिन उसमें पानी भरा हुआ है। जल निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को दूसरी ओर जाने के लिए पटरियों से होकर ही जाना पड़ता है।