पाली। राजस्थान में पुलिस मुख्यालय सीआईडी अपराध शाखा की टीम ने वांटेड अपराधियों और संगठित गिरोहों पर नकेल कसते हुए पाली जिले में एक अवैध केमिकल कारोबार का पर्दाफाश किया है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम को पुलिस को जानकारी मिली कि पाली जिले में जैतपुरा के गोदारा होटल के पास अवैध गतिविधियों संचालित की जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां होटल के पास एक खाली प्लॉट में एक गुजरात पासिंग टैंकर और एक पिकअप वाहन खड़े थे। पिकअप से ड्रम उतारे जा रहे थे और टैंकर से पाइप के जरिए नीले ड्रम में केमिकल भरा जा रहा था।
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। पिकअप कीचड़ में फंस गई और उसमें सवार लोग खेतों की तरफ भाग निकले। टैंकर चालक को पकड़ लिया गया ।जिसकी पहचान नेमाराम देवासी (47) निवासी रायपुर ब्यावर के रूप में की गई हैं। हालांकि उसका साथी गेनसिंह निवासी धारवी खुर्द बाड़मेर भागने में कामयाब रहा।
पूछताछ में चालक नेमाराम ने बताया कि टैंकर में भरा बेंजीन केमिकल भटिंडा, पंजाब से दहेज, गुजरात ले जाया जा रहा था। रास्ते में वह अपने परिचित गेनसिंह के साथ मिलकर टैंकर की सील से छेड़छाड़ किए बिना ढक्कन खोलकर केमिकल निकाल लेता था और सस्ते दामों पर बेच देता था। यह सब मुनाफा कमाने के लालच में किया जा रहा था। गुजरात से केमिकल ले जा रहे अन्य ट्रक चालकों को भी गेन सिंह लालच देकर केमिकल चोरी किया करता था।
पुलिस ने नेमाराम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही, जीवन को खतरे में डालने, धोखे से संपत्ति का गबन के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस ने मौके पर छह ड्रमों में संदिग्ध ज्वलनशील रसायन (लगभग 1293.1 किलोग्राम), 29 खाली ड्रम, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे, दो रबर पाइप एवं दो स्टील के कीमे , 41.680 मिट्रिक टन केमिकल से भरा टैंकर एवं पिकअप वाहन जब्त किए गए।