राजस्व मंडल में स्वच्‍छता कार्यक्रम, कर्मचारियों ने ली सफाई की शपथ

अजमेर। राजस्थान में अजमेर राजस्व मंडल में मंगलवार को स्वच्छता कार्यक्रम सामूहिक भागीदारी से मनाया गया।

राजस्व मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्व मंडल के सदस्यगणों और कर्मचारियों, अधिकारियों के इस प्रयास से मंडल का हर हिस्सा निखर गया। राजस्थान सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजस्व मंडल परिसर में सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभाषकगण के संयुक्त तत्वावधान में सघन स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

सूत्रों ने बताया कि समूचे मंडल परिसर में सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाते हुए गलियारों, उद्यान एवं विभिन्न शाखा परिसरों में सफाई कार्य को सफल रूप से अंजाम दिया। इसके साथ ही मंडल के सभी कक्षों में भी सफाई कार्य हुआ एवं सभी वस्तुओं एवं उपकरणों को सुव्यवस्थित किया गया।

कार्यक्रम में सदस्य केसर लाल मीणा, राजेश द‍ड़ि‍या, भवानी सिंह पालावत, कमला अलारिया, राजेंद्र सिंह कविया, गौरव बजाड़,अतिरिक्त निबंधक हेमंत स्वरूप माथुर, निदेशक(सांख्यिकी)बीना वर्मा, उप निबंधक सुनीता यादव, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) पवन शर्मा, तहसीलदार ओम प्रकाश शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी रमेश कुमार दायमा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी अभिभाषक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्‍वच्‍छता की शपथ भी ली।

महिला अधिकारिता विभाग में श्रमदान

वर्तमान राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को महिला अधिकारिता कार्यालय में साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप निदेशक महिला अधिकारिता मेघा रतन ने बताया कि वर्तमान राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को कार्यालय में सुबह 10 से 11 बजे तक साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें पर्यवेक्षक एवं कार्यालय कार्मिक एवं पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र एवं जिला हब की टीम ने भी सहभागिता की। उन्होंने बताया कि कार्यालय परिसर एवं कक्षों को साफ-सफाई एवं अतिरिक्त पत्रावलियों का उचित तरीके से रख-रखाव को सुनिश्चित करवाया गया।

संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुआ श्रमदान

वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति शर्मा, संयुक्त निदेशक आयोजना पुष्पा सिंह मेहरा एवं कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।