गायों की सेवा हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग : भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जयपुर स्थित पिंजरापोल गौशाला में गोसेवा की।

शर्मा ने सपत्नीक गायों की पूजा अर्चना कर गुड़ एवं चारा खिलाया। उन्होंने इस अवसर पर हवन में आहुति भी दी। उन्होंने कहा कि गोसेवा हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है तथा राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन लिए निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने गौशाला परिसर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। साथ ही उन्होंने सभी से रक्तदान के लिए आगे आने और ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्षों का यह कार्यकाल सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा है। राज्य सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने इस अवसर पर गोपालन विभाग द्वारा प्रकाशित डेयरी के स्वर्णिम दो वर्ष पुस्तक का विमोचन भी किया। गौशाला परिसर में उपस्थित आमजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचिव वी श्रीनिवास, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री ए राठौड़, शासन सचिव गोपालन डा समित शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

मंदिरों में दर्शन कर की प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को राजधानी जयपुर में मोतीडूंगरी स्थित श्री गणेश मंदिर एवं जयपुर के आराध्यदेव गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं आमजन की खुशहाली की कामना की। इस दौरान शर्मा ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा आमजन ने भी राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। इस अवसर पर विधायक बालमुकुंदाचार्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।