जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है और रविवार को राजधानी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच हुए मैच के दौरान क्रिकेट प्रशंसकों में भी मुख्यमंत्री को लेकर भारी क्रेज नजर आया।
इस दौरान फैन्स मुख्यमंत्री की फोटो और उनके नाम की तख्तियां लेकर ईआरसीपी की अहम सौगात राजस्थान को देने के लिए चियर करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे।
राजस्थान की पारंपरिक पगड़ी पहने कई नौजवान राजस्थान का एक ही लाल, भजनलाल-भजनलाल के नारे लगा रहे थे। इन युवकों की यह खुशी यह दर्शा रही थी कि प्रदेश की जनता अपने मुख्यमंत्री और उनके काम को किस हद तक पसंद करती है।
https://www.sabguru.com/ipl-2025-royal-challengers-bengaluru-beat-rajasthan-royals-by-9-wickets



