अजमेर। वन्यजीवों को बचानेे तथा पर्यावरण संतुलन को बरकरार करने के लिए कोबरा टीम राजस्थान अब अजमेर पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी। टीम सदस्यों ने शनिवार को अजमेर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पुलिस मित्र के रूप में काम करने की शुरुआत की।
कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट बीते कई वर्षों से वन्यजीवों की सेवा करते आ रहे हैं। राजस्थान में वन्य जीव प्रेमियों के सर्वे में कोबरा टीम राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस उत्कृष्ट सेवा के लिए देशभर में भट्ट को सम्मान मिला।
सुखदेव भट्ट ने बताया कि कोबरा टीम राजस्थान बेजुबानों को बचाने के साथ-साथ पर्यावरण पर भी काम कर रही है। जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कोबरा टीम राजस्थान पुलिस मित्रता के साथ भी काम करेगी। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान राजस्थान के लगभग सभी जिलों से कोबरा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।