फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद नारायण महाविद्यालय में जंतु विज्ञान के प्रोफेसर द्वारा छात्रों के साथ अच्छे नंबर दिलाने के नाम पर उत्पीड़न किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़ित छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री, कुलपति और जिलाधिकारी की शिकायत पर महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा कार्रवाई करते हुए संबंधित मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
शिकोहाबाद के नारायण महाविद्यालय शिक्षण संस्थान की एमएससी जंतु विज्ञान की छात्राओं ने कॉलेज के ही प्रोफेसर पर अच्छे नंबर दिलाए जाने का प्रलोभन देकर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित छात्राओं द्वारा संबंधित मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के अलावा आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति, जिला अधिकारी और महाविद्यालय के प्राचार्य से भी की गई किंतु छात्राओं का आरोप है महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मामले को गंभीरता से नही लेते हुए रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य बीके सिंह का कहना है कि संबंधित शिकायत के आधार पर चार सदस्यों की जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामला हाई लाइट होने पर संबंधित प्रोफेसर शनिवार को अचानक पांच दिन की छुट्टी पर चले गए हैं।