बीकानेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को बीकानेर में वाणिज्य कर विभाग के टैक्स असिस्टेंट पुरूषोतम जोशी को एक मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के संबंध में गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी बीकानेर एसयू को शिकायत की कि उसके रिकवरी नोटिस के सैटलमेन्ट के एवज में श्री जोशी 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे है।
इस पर ब्यूरो टीम ने आरोपी जोशी को परिवारी से 50 हजार रुपए की की रिश्वत लेने के संबंध में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुरूषोतम द्वारा रिश्वत राशि सहकर्मी कालीचरण जोशी वरिष्ठ सहायक को देना बताया है जिसकी तलाश की जा रही है। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।



