मोदी ने पहलगाम हमले के आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का संकल्प दोहराया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को कड़ा सबक सिखाने के लिए शनिवार को एक बार फिर दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई का संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री ने भारत की यात्रा पर आए अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ यहां वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ तथा निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन के लिए अंगोला के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि दोनों देश मानवता के लिए सबसे बड़े खतरे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अंगोला की ओर से संवेदना व्यक्त किये जाने के लिए लौरेंको को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को सजा दिलाने का दृढ संकल्प व्यक्त किया है। इस हमले में 26 लोग जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे कि निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। उन्होंने सशस्त्र बलों को इस मामले में जवाबी कार्रवाई करने के लिए छूट दी है।