कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा है कि उसने जनता से झूटे वादे करके सत्ता हासिल कर 55 सालों तक देश पर शासन किया लेकिन इस दौरान उसने किसान एवं गरीब कल्याण के लिए कुछ नहीं किया।

जोशी ने कांग्रेस के जारी घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता से झूठे वादे करके सत्ता हासिल करती आ रही है, जो काम कांग्रेस ने 55 सालों में नहीं किए भाजपा की मोदी सरकार ने उससे ज्यादा काम पिछले दस सालों में कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि सालों तक गरीबी हटाओं का नारा देने वाली कांग्रेस ने गरीबी हटाने पर कभी काम नहीं किया जबकि मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में देश के विकास और हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया।

मोदी सरकार के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले। देश की रक्षा के लिए 24 घंटे सीमा पर खडे रहने वाले सैनिकों को बुलैट प्रुफ जैकिट और अत्याधुनिक हथियार मोदी सरकार ने दिए, वन रैंक वन पेंशन की सौगात दी।

किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, एमएसपी में बढोतरी की, देश मजबूत हुआ, महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम हुआ, पिछले दस सालों में एम्स और मेडिकल कॉलेजों की संख्या दुगनी हुई, भ्रष्टाचार पर वार किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ही देश का विकास संभव है।