चुनाव के समय में मिलना चाहिए सबको समान अवसर : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि चुनाव के समय सबको समान अवसर मिलना चाहिए तभी तो चुनाव आचार संहित लागू की जाती है।

गहलोत ने बुधवार को यहां बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर आईआरसीटीसी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर आरोप तय करने को लेकर मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि आश्चर्य होता है कि चुनाव के पहले ही कोर्ट भी एक्टिव हो जाता है, चुनाव के पहले ही सीबीआई, ईडी एक्टिव हो जाती है, तो इनको सोचना चाहिए कि चुनाव चल रहा है, लोकतंत्र है, लोकतंत्र में कहते हैं सब को समान अवसर मिलने चाहिए। तभी तो ये कोड ऑफ कंडक्ट लागू होता है कि सबको, सत्ता पक्ष है, यह विपक्ष है, सबको समान रूप से चुनाव मैदान में उतरने का अवसर मिले तभी तो आचार संहिता लागू होती है।

उन्होंने कहा कि अगर एक महीने बाद में सीबीआई कोर्ट में चालान पेश करती तो क्या फर्क पड़ता या चुनाव से चार महीने पहले चालान कर दिया जाता। चुनाव चलना शुरू हो गया है नोटिफिकेशन जारी हो गया है और बुलाकर चालान पेश किया जा रहा है, इसे क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि देश देख रहा है और समय आने पर माकूल जवाब देगा इन सब लोगों को जो ये सत्ता में बैठे हुए हैं और एनडीए सरकार को सबक सिखाएगा।

गहलोत ने राइजिंग राजस्थान को उपलब्धि मानने के प्रश्न के जवाब में कहा कि विधानसभा में जब प्रश्न लगता हैं कि कहां कहां एमओयू हुआ और उसकी स्थिति क्या है तब इसका जवाब नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि अगर निवेश हुआ है और काम शुरु किया गया है तो जनता को बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर निवेश आएगा तो हम इनका स्वागत करेंगे और वास्तव में निवेश आता है तो खुशी होती है और इससे प्रदेशवासियों को रोजगार मिलेगा, राजस्व बढेगा। इसमें हमें तकलीफ क्या है।