हनुमानगढ़ में सिपाही की संदिग्ध मौत, थाने के सामने नहर में शव मिला

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के खुइयां पुलिस थाने में तैनात एक सिपाही की गुरुवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे स्थानीय लोगों ने थाने के सामने वाली नहर में करीब 500 मीटर की दूरी पर एक शव देखा, ताे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों तथा स्थानीय लोगों की मदद से शव नहर से बाहर निकाला। शव की पहचान थाने में ही तैनात सिपाही बैगराज (40) के रूप में हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही नोहर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी और भादरा से पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा भी मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमॉर्टम के लिए नोहर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस के अनुसार बैगराज कल रात थाने में ही ड्यूटी पर था। सुबह वह थाने के सामने नहर के किनारे घूमने के लिए निकला था। इसके बाद उसका शव नहर में मिला।

मृतक बागराज खुइयां थाना क्षेत्र के गांव सरदारगढ़िया का मूल निवासी था। वह पहले भारतीय सेना में सेवारत था और करीब 17 वर्षों तक सेवा देने के बाद अवकाश प्राप्त कर चुका था। करीब चार वर्ष पहले वह राजस्थान पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नियुक्त हुआ था। पिछले ढाई वर्षों से वह खुइयां थाने में ही तैनात था।