श्रीगंगानगर में मिलावटी शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को मिलावटी शराब बेचने के आरोपी ठेकेदार के ठेके पर छापा मारकर वहां रखा शराब का स्टॉक जब्त कर लिया।

आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया आबकारी दल ने गोल बाजार के केदार चौक स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर छापा मारा। वहां रखी पूरा स्टॉक को जब्त कर लिया, साथ ही ठेके की गारंटी के रूप में जमा की गई 28 लाख रुपए से अधिक की राशि को भी ज़ब्त कर लिया। उसका लायसेंस भी रद्द कर दिया गया है। अब इस ठेके की दोबारा ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुकेश महंगे अंग्रेजी ब्रांडों की खाली बोतलों में देसी शराब मिलाकर नकली उत्पाद तैयार करके बेच रहा था। मुखबिर की सूचना पर गत 13 नवम्बर को मुकेश के फतूही गांव स्थित घर पर छापा मारकर मिलावटी शराब के उत्पादन की फैक्ट्री का पता लगाया था।