सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनौरी में आयोजित नर्मदा कथा के दौरान टेंट संचालक और कथा वाचक के बीच विवाद हो गया।
आठ और नौ जनवरी की रात के इस मामले में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है कि टेंट संचालक ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कथा वाचक साध्वी ऋचा गोस्वामी पर देर रात हमला कर दिया। इस हमले में साध्वी ऋचा गोस्वामी को चोटें आई हैं। घटना के बाद 9 जनवरी की शाम साध्वी ने घंसौर थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही सनातन धर्म से जुड़े संगठनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में सनातनी संगठनों के कार्यकर्ता घंसौर थाने पहुंचे और साध्वी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। सनातन धर्म सेना ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं पर हमला बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।



