कोटपूतली-बहरोड़। राजस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर स्थित एक होटल में शनिवार को प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कांकर दोपा गांव के पास स्थित गणगौर मिडवे होटल में युवक और युवती फंदे से लटके मिले हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच के बाद शव फंदे से उतरवाए। मृतक युवक की पहचान इंद्र मीणा (20) और मंजू धानका (19) निवासी अजबपुरा (नारायणपुर) के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस को होटल मालिक जितेंद्र पालीवाल ने बताया कि युवक और युवती 22 जनवरी को शाम कमरा नम्बर 207 में ठहरे थे। शनिवार सुबह बहरोड़ के गांव अनंतपुरा का युवक नवीन मेहता उनसे मिलने आया था। सुबह करीब नौ बजे उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर कमरे में देखा गया तो दोनों लटके हुए थे। पुलिस ने बताया कि मंजू की 19 फरवरी को शादी होने वाली थी।



