आबूरोड में बाइक सवार दपंती से मारपीट कर लूट

आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड में बाइक से घर जा रहे दंपती से मारपीट कर मोबाइल, नगदी व बाइक लूटने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने इस संबंध में रीको थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रेडवाकलां के क्यारिया निवासी मूलाराम पुत्र भूराराम पत्नी के साथ बाइक से सांतपुर से घर लौट रहा था। बनास नदी के पास दो-तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया। मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की कोशिश की। धारदार हथियार दिखाकर धमकाया।

लुटेरे उसके पास रखे करीब दो से ढाई हजार रुपए, दो कीपेड मोबाइल व बाइक लूटकर फरार हो गए। फिलहाल, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु की दी है।

युवक से लूट का प्रयास

आबूरोड शहर के कुम्हार मौहल्ला निवासी युवक से लूट की नीयत से मारपीट कर लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। पीडि़त की ओर से शहर थाने में रिपोर्ट दी गई है। कुम्हार मौहल्ला निवासी पुलकित शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह उसे मित्र के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए पारसीचाल से कुम्हार मौहल्ला जा रहा था।

29 अक्टूबर की देर रात को अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचे। उसका मोबाइल, सोने की चेन व अंगूठी छीनने का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर हमला कर दिया। उसने भागकर जान बचाई। मारपीट में उसके चोटें पहुंची है।

हाइड्रा की टक्कर से युवक घायल

आबूरोड रेलवे स्टेशन चौराहे के पास गणपति प्लाजा के सामने गुरुवार देर रात को हाइड्रा की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मालगोदाम के समीप गणपति प्लाजा के सामने हाइड्रा ने पैदल जा रहे राजगीर को चपेट में ले लिया। जिससे लुनियापुर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया।