चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के बागी चंद्रभान आक्या के कार्यालय उद्घाटन में उमड़ा जनसैलाब

चित्तौड़गढ़। राजस्थान विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ से अपना टिकट कटने के बाद से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को बागी तेवर दिखा रहे विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने आज संतों की मौजूदगी में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर दिया जिसमें भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोग उमड़ पड़े।

चंद्रभान आक्या ने बाद में जनसभा में कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि वह दो नवम्बर को पचास हजार लोगों के साथ नामांकन भरेंगे और जनता के साथ दगा नहीं करेंगे।

इस अवसर पर मौजूद बड़ीसादड़ी के पीठाधीश्वर सुदर्शनाचार्य महाराज ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को खरी खरी सुनाने के साथ भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से कहा कि अगर धर्म के साथ खड़े रहने वाले का टिकट काटा है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

हजारेश्वर पीठ के संत चंद्रभाल महाराज ने लोगों से आक्या को एक लाख मतों से जीताने की अपील करते कहा कि प्रदेश नेतृत्व की इस हरकत का असर सम्पूर्ण मेवाड़ की सीटों पर होगा। पूर्व यूआईटी अध्यक्ष वरिष्ठ नेता सुरेश जंवर ने इस अभूतपूर्व जन समर्थन को अपने राजनीतिक जीवन का पहला दृश्य बताया।

उल्लेखनीय है कि टिकट कटने के बाद आक्या के समर्थन में चौथी बार पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन का सैलाब देखा गया है। आक्या ने एक दिन पूर्व युवा सम्मेलन किया जिसमें विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा के पांच हजार से अधिक नेता कार्यकर्ता जुटे और पार्टी बगावत कर दी।

बुधवार को ही कार्यकर्ताओं ने 274 बूथों पर टीम बनाकर कार्य प्रारंभ कर दिया है। शनिवार को सभी मंडल स्तर पर कार्यालय प्रारंभ कर दिए जाएंगे। आक्या ने कहा कि वे दो नवम्बर को दो नामांकन भरेंगे एक भाजपा और दूसरा निर्दलीय के रूप में भरेंगे।