हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में स्थित गांव राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में पिछले कई दिनों से चल रहे आंदोलन ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया।
ग्रामीणों द्वारा बुलाई गई महापंचायत में हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण दोपहर बाद अचानक उत्तेजित हो गए और फैक्ट्री परिसर में जबरन घुसने का प्रयास करने लगे। इसे रोकने के लिए मौके पर तैनात पुलिस ने पहले चेतावनी दी और फिर लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज में संगरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित कई ग्रामीण घायल हो गए। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही व्यापक सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे। मंगलवार देर रात से ही पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से निलंबित कर दी गई थीं। हनुमानगढ़ जिले के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर तैनात किया गया था। इसके बावजूद दोपहर बाद स्थिति बेकाबू हो गई।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में भारी तनाव बना हुआ है। राठी खेड़ा और आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए राजस्थान सशस्त्र बल (आरएएफ) की टुकड़ियां भी सतर्क हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है।
ग्रामीणों ने कहा कि एथेनॉल फैक्ट्री से भूजल स्तर में भारी गिरावट आएगी और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचेगा, जबकि कंपनी और कुछ स्थानीय नेता इसे रोजगार के अवसर और विकास का प्रतीक बता रहे हैं। आंदोलन को विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का भी खुला समर्थन मिल रहा है।



