हनुमानगढ़ में साइबर ठगों ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 42 लाख रुपए ठगे

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में साइबर ठगों द्वारा एक बुजुर्ग से 42 लाख रुपए से अधिक की ठगी करेने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पीड़ित राजेश गौड (66) ने साइबर थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि 30 सितम्बर को कुछ लोगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उसे धमकाया कि उसके आधार कार्ड पर सिम जारी किया गया है जिसके आधार पर एक बैंक में बड़ी राशि का लेनदेन हुआ है। ठगों ने उसे वाट्सएप पर उच्चतम न्यायालय के फर्जी नोटिस भी भेजे।

शिकायत में उसने बताया कि इस तरह से उसे गिरफ्तारी का भय दिखाकर और झांसा देकर ठगों ने उससे 42 लाख 21 हजार 120 रुपये की राशि अपने खातों में स्थानांतरित करवा ली। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और ठगों के बैंक खातों को जांच करवा रही है, जिससे ठगी गई राशि रुकवाई जा सके।