भरतपुर में गैस सिलेंडर में विस्फोट से चार लोग झुलसे

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में पुष्प वाटिका कॉलोनी के एक मकान में गुरुवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट से दम्पती, उनका पुत्र और पड़ोसन झुलस गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुष्प वाटिका कॉलोनी में किराए पर रहने वाले धौलपुर निवासी सरकारी अध्यापक जितेंद्र कुमार के घर रसोई में लगे सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था। उसी दौरान उनकी पत्नी आरती ने दोपहर का खाना बनाने के लिए लाइटर से गैस का चूल्हा जलाया उसी समय तेज धमाका हुआ।

इससे आरती और किचन के पास जितेंद्र और उनका बच्चा हर्ष झुलस गए। धमाके की आवाज सुन पड़ोसन गुड्डी जितेंद्र के घर पहुंची तो वह भी झुलस गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाके से मकान की दीवारों में दरारें आने के साथ ही मकान के दरवाजे और खिड़की टूट गए। चारों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।