दादा गुरु के निराहार महाव्रत साधना के 1800 दिन पूर्ण, भोपाल में होगा मां नर्मदा संवाद

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नर्मदा मिशन द्वारा रेवापथ के सिद्ध महायोगी दादा गुरु के सान्निध्य में 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे समन्वय भवन में ‘मां नर्मदा संवाद कार्यक्रम’ आयोजित किया जाएगा। यह विशेष आयोजन दादा गुरु की अखंड निराहार महाव्रत साधना के 1800 दिन पूर्ण होने पर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल और विश्वास सारंग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

नर्मदा संवाद कार्यक्रम में चार प्रमुख विषयों पर चिंतन होगा—वैश्विक संकट और चुनौतियां, एक साधना-एक समाधान, प्रकृति प्रधान भारतीय सनातन संस्कृति और माँ नर्मदा। इस अवसर पर शोध वृत्तचित्र का प्रसारण तथा पत्रिका ‘समर्थ सृष्टि’ का लोकार्पण भी किया जाएगा। नर्मदा मिशन ने समाज के सभी वर्गों से इसमें शामिल होकर दादा गुरु की तपस्या से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है।

दादा गुरु वर्तमान समय के दुर्लभ तपस्वियों में गिने जाते हैं। वे बीते 1800 दिनों से अन्न का त्याग कर केवल मां नर्मदा जल पर जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी साधना का मुख्य उद्देश्य समाज को प्रकृति, नदियों और पर्यावरण के प्रति समर्पण और संरक्षण का संदेश देना है। उनका जीवन सनातन संस्कृति की तप शक्ति और आस्था का जीवंत उदाहरण है।