बेटियों को अधिक अवसर मिलने पर वे करेंगी देश और प्रदेश का नाम रोशन : दिया कुमारी

जोधपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा है कि बेटों के साथ बेटियों को भी समान अवसर मिलने चाहिए और अगर बेटियों को अधिक अवसर दिए जाएं तो वे देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

दिया कुमारी रविवार को मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रही थी। उन्होंने समाज से एकजुट होकर आगे बढ़ने और प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहित करने का आह्वान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, जिनका लाभ लगातार आमजन तक पहुंच रहा है।

समारोह के दौरान समाज के उन होनहार प्रतिभावानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, प्रशासन, खेल, सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज और प्रदेश का नाम रोशन किया। उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न और माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले भामाशाहों को भी सम्मान प्रदान किया गया।

उन्होंने मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करना एक सराहनीय और प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से गहराई से जुड़ा हुआ है और मारवाड़ राजपूत सभा सामाजिक सरोकारों को मजबूती से निभा रही है।