देवरिया में माॅल कारोबारी पर युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवती द्वारा गैर समुदाय के एक माॅल कारोबारी पर यौन शोषण और धर्मांतरण का आरोप लगाने से सनसनी फैल गई है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। जांच के बाद अगर मामला बनता है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं माॅल के मालिक उस्मान गनी ने आरोपों को निराधार बताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने बताया कि वह देवरिया में स्थित माॅल में कार्य करती थी। उसने माॅल के मालिक उसकी पत्नी और उसके रिश्तेदार पर आरोप लगाया है कि उसका वहां यौन शोषण करके धर्मांतरण कराने का प्रयास किया गया। पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि माॅल की ऊपरी मंजिल के दो कमरों में हिंदू लड़कियों का यौन शोषण किया जाता था। आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करते थे।

युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ वहां जबरन सम्बन्ध बनाए गए तथा वीडियो बनाकर चुप रहने के कहा गया। उसने कहा कि परेशान होकर उसने वहां की नौकरी छोड़ दी और पुलिस से शिकायत की। उसने पुलिस पर मामले को अनदेखा करने का भी आरोप लगाया। शनिवार को पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने साक्ष्य के रूप में आडियो-वीडियो क्लिप भी दिए हैं।

बारावफात पर उत्तेजक और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो अरेस्ट

देवरिया जिले के खामपान क्षेत्र में बारावफात पर उत्तेजक नारे और भड़काऊ भाषण देकर माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म -एक्स पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें कहा गया था कि दो लोग जिसान अहमद और मुहम्मद सहाबुद्दीन ने बारावफात जुलूस के दौरान माइक/लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक रुप से उत्तेजक एवं भड़काऊ ,धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण दिए थे। पुलिस ने इस सम्बन्ध में शिकायत का संज्ञान लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।