देवरिया में नाबालिग छात्रा से रेप, स्कूल प्रबन्धक अरेस्ट

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को स्कूल प्रबन्धक को गिरफ्तार किया।

सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने यहां बताया कि आज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता कक्षा आठ की छात्रा है और स्कूल का प्रबंधक उसके साथ कई दिनों से उसका यौन शोषण कर रहा था। घटना की जानकारी पीड़िता ने परिजनों को दी तथा पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा लिखकर आरोपी स्कूल प्रबन्धक को गिरफ्तार कर लिया गया है।