उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को यहां भीषण गर्मी से त्रस्त पक्षियों और छोटे जीवजंतुओं के लिए परिंडे बांधे। दिया कुमारी ने जयपुर में विद्याधर नगर के झोटवाड़ा में वार्ड संख्या 40 के गणेश मंदिर पार्क में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हर साल गर्मियों में तापमान बढता जा रहा है, ऐसे में यह हम सब की जिम्मेदारी है कि नीरीह पक्षियों और जानवरों के लिए भी पीने के पाने की व्यवस्था हो।

उन्होंने लोगों से अपील भी की कि क्षेत्रवासी इन परींडो के माध्यम से रोज पक्षियों को पानी उपलब्ध करवाए और पुण्य प्राप्त करे। इस अवसर पर उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और मौजूद अधिकारियों को तुंरत समाधान करने के निर्देश भी दिए।