झालावाड़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झालावाड़ के महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक और महिला अधिकारिता विभाग झालावाड़ में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को गुरुवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की कोटा इकाई में शिकायत की कि उसका निजी वाहन कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग झालावाड़ में इसी वर्ष जनवरी से मई तक अनुबंधित था।
इसके भुगतान का बिल स्वीकृत कराने की एवज में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत एवं उक्त कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार देख रहे महिला एवं बाल विकास विभाग, झालावाड़ के उप निदेशक सत्यनारायण नावरिया उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। रिश्वत नहीं देने पर उसके खिलाफ पुनर्भुगतान निकालने और भविष्य में उसका वाहन अनुबंधित नहीं करने की धमकी दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की कोटा इकाई में पुलिस उप अधीक्षक अनिष अहमद ने सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल के साथ जाल बिछाकर सत्य नारायण नावरिया और हरिओम रावत को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।