अजमेर। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय अजमेर में आज पशुपालकों की ओर से उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मान किया गया।
हाल ही में अतिरिक्त निदेशक डॉ. आलोक खरे को पशुपालन के क्षेत्र में निर्धारित प्रमुख निष्पादन संकेतक अनुरूप उत्कृष्ट कार्य कर अजमेर संभाग को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान दिलाने तथा डॉ कुलदीप सिंह को पशु शल्य चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य करने पर गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तर पर शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने सम्मानित किया था।
इसी खुशी में अजमेर के पशुपालकों की ओर से शास्त्रीनगर स्थित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में अतिरिक्त निदेशक डॉ. आलोक खरे व डॉ कुलदीप सिंह को साफा बांधकर तथा माल पहनाकर पशुपालकों ने स्वागत किया। डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि सर्जरी एक टीम वर्क होता है। बिना मजबूत टीम के पशुओं की सर्जरी करना संभव नहीं है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अतिरिक्त निदेशक डॉ. आलोक खरे, चिकित्सालय स्टाफ एवं सहयोगियों को दिया।
कार्यक्रम में पशुपालक गणपत सिंह शेखावत, लोकेश अहीर, दीप चंद रावत, नंद किशोर वैष्णव, राजू गुर्जर, भवानी गुर्जर, सुरेश गुर्जर, चिकित्सालय स्टाफ में डॉ. मनीष जैन, डॉ चक्रवर्ती सिंह बीका, डॉ. गुंजन वालिया, पशुधन प्रसार अधिकारी दलीप चौधरी, पशुधन निरीक्षक मांगीलाल माली, सचिन चौधरी, शिखा वरुण, रचना चौधरी, आशा कीर समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



