पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालु अब ऑनलाइन दान दे सकेंगे

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर स्थित विश्व के एकमात्र जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालु अब ऑनलाइन दान दे सकेंगे।

अजमेर कलक्टर एवं ब्रह्मा मंदिर अस्थाई प्रबंध समिति के अध्यक्ष अंशदीप ने आज ऑनलाइन क्यूआर कोड का विमोचन किया जिसके जरिए विश्व के दूरदराज हिस्सों में बैठे श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार ऑनलाइन दान राशि दे सकेंगे।

यह नवाचार कर ब्रह्मा मंदिर की आय बढ़ाने का रास्ता खोला गया है। ब्रह्मा मंदिर में रखे दानपात्रों से सालाना लाखों में राशि निकलती है लेकिन अब ऑनलाइन दान की व्यवस्था से इसमें दोगुना से ज्यादा दान राशि प्राप्त होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की 2017 में मृत्यु के बाद से मंदिर का प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ में है। महंत सोमपुरी के समय और उससे पहले भी महंत लहरपुरी के गद्दी पर रहते चढ़ावे राशि का आंकड़ा बहुत कम हुआ करता था। प्रशासनिक प्रबंधन से राशि में इजाफा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मा मंदिर गद्दी को पिछले छह सालों से महंत के रूप में उत्तराधिकारी की प्रतीक्षा है। यहां के धार्मिक कामों एवं अन्य प्रबंधों का पहले भी महंतों के माध्यम से ही संचालन होता आया है।