जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को राजधानी जयपुर में विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्मा कुमारीज के श्रीनिवास नगर वीकेआई स्थित सेवाकेंद्र पीस पैलेस में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुई।
इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर सम्मान प्राप्त कर रहा है और वसुधैव कुटुंबकम की भावना से विश्व बंधुत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को शुभ प्रेरणाएं दीं तथा नेक कार्य के लिए उत्साह बढ़ाया साथ ही ब्रह्मा कुमारी संस्था की समाज सेवा प्रभाग का भी ऐसे महान आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, एक रक्तदाता कम से कम तीन लोगों को जीवन दान देता है। ब्रह्मा कुमारीज की ओर से राजयोग मेडिटेशन प्रशिक्षण आज के दौर में बहुत आवश्यक है, क्योंकि मन की शांति के बिना जीवन व्यर्थ है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। उन्होंने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया और युवाओं एवं महिलाओं से इसमें अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इससे पहले अजमेर संभाग से पधारी आशा बहन समेत ब्रह्मकुमारी बहनों ने दिया कुमारी का साफा बांधकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। रूपा बहन ने संस्था के समाज सेवा प्रभाग की ओर से की जा रही सेवाओं से अवगत कराया।
पीस पैलेस सेवाकेंद्र प्रभारी बीके हेमलता बहन ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। उद्योगपति बीके मदनलाल शर्मा ने सभी बहनों के साथ दिया कुमारी को ईश्वरीय प्रसाद एवं सौगात भेंट की।
रक्तदान शिविर में जयपुर के एसएमएस अस्पताल से डॉक्टर तथा टीम का सहयोग रहा। खेतान अस्पताल द्वारा निःशुल्क हृदय, स्वास्थ्य जांच व निःशुल्क नेत्र जांच की गई।
हेमलता बहन ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि शिविर में 93 यूनिट का संकलन हुआ। सोमवार को भी रक्तदान शिविर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा। इस अभियान का लक्ष्य रक्तदान का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।