चित्तौड़गढ में डाक्टर एवं महिला सिपाही रिश्वत लेते अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो कार्रवाई करते हुए एक महिला सिपाही को एवं एक चिकित्सक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अनुसार चित्तौड़गढ़ चौकी प्रभारी कैलाशसिंह सांदू को निम्बाहेड़ा के नया बाजार निवासी वसीम अकरम ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी के प्रसव के लिए जिला अस्पताल में तैनात गायनिक चिकित्सक रितेश जैन निवासी उदयपुर रिश्वत राशि मांग रहा है।

सत्यापन के दौरान आरोपी चिकित्सक ने एक हजार रूपए परिवादी से ले लिए और नगर के मंडी चौराहा स्थित उसके निजि क्लिनिक पर 4 हजार पांच सौ रूपए की रिश्वत लेते निरीक्षक दयालाल और उनकी टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद भी कर ली।

एक अन्य कार्रवाई में परिवादी ने राजसमंद ब्यूरो चौकी प्रभारी अनुपसिंह को शिकायत दर्ज करवाई कि उसके विरूद्ध एक पारिवारिक प्रकरण चित्तौड़गढ़ के महिला थाने में दर्ज है जिसमें मदद करने की एवज में वहां पदस्थ सिपाही धन्नु जाट 8 हजार की रिश्वत मांग रही है।

सत्यापन के दौरान आरोपी सिपाही ने 2 हजार की रिश्वत ले ली और आज परिवादी से 6 हजार की रिश्वत लेते महिला थाने पर ही ब्यूरो के दल ने दबोच लिया। आरोपी सिपाही के आवास एवं अन्य ठिकानों पर कार्रवाई जारी है वहीं इस राशि में महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल की भूमिका की भी ब्यूरो जांच कर रहा है।