वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अफगानिस्तान को धमकी देते हुए चेताया है कि अगर उसने बगराम एयरबेस तुरंत वापस नहीं किया तो उसे बुरे नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर अफगानिस्तान ने बगराम एयरबेस को संयुक्त राज्य अमरीका को वापस नहीं किया तो उसे बुरे नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बगराम एयरबेस काबुल से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर में स्थित है और यह दो दशकों तक अफगानिस्तान में अमरीका और नाटो के अभियानों का केंद्र था। वर्ष 2021 में अमरीकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने इस बेस पर नियंत्रण कर लिया।
अमरीकी राष्ट्रपति ने अपनी हालिया ब्रिटेन यात्रा के दौरान कहा कि अमरीका बगराम एयरबेस को वापस लेने की कोशिश कर रहा है। ट्रम्प की इस टिप्पणी ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या अमरीका अफगानिस्तान में फिर से सैनिकों को तैनात करने जा रहा है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अमरीका अफगानिस्तान के साथ एयरबेस पर नियंत्रण वापस पाने के लिए बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम इसे वापस चाहते हैं। हम इसे जल्द से जल्द वापस चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो आपको पता चल जाएगा कि मैं क्या करने जा रहा हूं।