ग्रीनलैंड को किसी भी तरह से हासिल करेंगे : डोनाल्ड ट्रंप

0

वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर दावा किया कि अमेरिका डेनमार्क के अधीन ग्रीनलैंड को किसी न किसी तरीके से हासिल करके ही रहेगा।

ट्रंप ने अपने आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि ग्रीनलैंड के संबंध में वह लीज़ या अल्पकालिक व्यवस्था पर विचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस क्षेत्र को अधिग्रहित करने की बात कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि हम लीज़ या किसी अल्पकालिक व्यवस्था के बजाय अधिग्रहण की बात कर रहे हैं। हम इसे हासिल करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केवल द्वीप पर सैन्य अड्डे बनाए रखना पर्याप्त नहीं है।

ट्रंप ने कहा कि मैं उनके साथ एक समझौता करना चाहूंगा। यह आसान है, लेकिन एक तरह या दूसरी तरह से हमारे पास ग्रीनलैंड होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या ग्रीनलैंड को लेकर अमरीका की मांग नाटो और यूरोपीय सहयोगियों को नुकसान पहुंचाएगी तो ट्रंप ने कहा कि अगर इसका असर नाटो पर पड़ता है, तो पड़ता है, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें हमारी जरूरत हमसे कहीं ज्यादा है।

उन्होंने दावा किया कि नाटो को मैंने ही बचाया और फिर यह सवाल उठाया कि जरूरत पड़ने पर क्या नाटो सहयोगी अमरीका का समर्थन करेंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे संदेह है कि अगर हमें नाटो की जरूरत पड़ती है, तो क्या वे हमारे लिए खड़े होंगे। मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करेंगे।

ट्रंप ने यह भी दोहराया कि रूस और चीन के युद्धपोत और पनडुब्बियां ग्रीनलैंड के आसपास हर जगह मौजूद हैं। उन्होंने अपने इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया लेकिन यह जरूर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से अमरीका को ग्रीनलैंड का स्वामित्व हासिल करना चाहिए। ट्रंप ने बिना किसी प्रमाण के दावा किया कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो रूस या चीन कर लेंगे।