नागपुर के दो लोगों आम्बेडकर और हेडगेवार ने मेरी जिंदगी बदल दी : रामनाथ कोविंद

नागपुर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि नागपुर से जुड़ी दो बड़ी हस्तियों डॉ. भीमराव आम्बेडकर और डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के विचारों ने उनकी जिंदगी बदल दी।

कोविंद ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के यहां आयोजित शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि संघ दुनिया की ऐसी सबसे पुरानी संस्था है जो विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम रही है।

उन्होंने कहा कि संघ समाज को एकजुट करने के लिए लगातार काम कर रहा है और किसान से लेकर छात्र, वैज्ञानिक से लेकर कलाकार, आदिवासी से लेकर शहरी लोगों सहित सभी वर्गों के लिए काम करता है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वह इन महापुरुषों को सादर नमन करते हैं और डॉक्टर हेडगेवार, गुरु गोलवलकर, बालासाहब देवरस, रज्जू भैया तथा सुदर्शन जी के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उन अनगिनत स्वयंसेवकों की स्मृति को सादर नमन करते हैं जिन्होंने पूर्ण समर्पण के साथ भारत माता की सेवा की है।

कोविंद ने इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ आरएसएस संस्थापक डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम से पहले शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाग किया। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने बाबा साहब आम्बेडकर की दीक्षाभूमि और प्रथम सर-संघचालक डॉक्टर हेडगेवार के निवास स्थान का दर्शन भी किए।