सवाई माधोपुर स्थापना दिवस पर म्युजिकल नाइट में थिरके डाॅ किरोड़ी लाल मीणा

0

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर में सोमवार देर रात शहर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित म्युजिकल नाइट में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति के दौरान कार्यक्रम में मौजूद हजारों दर्शकों के साथ कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी मंच पर जमकर थिरके।

जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान में कैलाशा बैंड म्युजिकल नाइट के समापन पर जिला प्रशासन की ओर से जमकर आतिशबाजी की गई।

कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रस्तुति के बीच कैलाश खैर ने जिला कलेक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, जिला परिषद के कार्यकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया और पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह चारण को मंच पर बुलाया और सभी से नृत्य कराया।

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा की ओर से सभी लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और आभार जताया। इस दौरान कृषि मंत्री ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंच पर नृत्य किया।