श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह घने कोहरे की वजह से एक स्लीपर बस और कैंटर की टक्कर से कैंटर चालक की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे अर्जुनसर-पल्लू राजकीय राजमार्ग पर मोकलसर गांव के पास अहमदाबाद से श्रीगंगानगर की ओर आ रही बस एक वाहन से आगे निकलने में प्रयास में विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से टकरा गयी। इससे कैंटर चालक महेंद्र सिंह (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार परिचालक सहित छह लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को राजियासर के प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया जहां से तीन को उच्च चिकित्सा केंद्र भेज दिया गया जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बस के परिचालक की हालत गंभीर बताई गई है।



