नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसुरी गांव में सोमवार दोपहर एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वर्तमान में सडक चौडीकरण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान निर्माण कार्य में लगे गिट्टी लदे डंपर के पहिए मिट्टी में घंस गए और डंपर पलटी खा गया। मौके पर मौजूद श्रमिकों एवं ग्रामीणों डंपर चालक को सुरक्षित निकाल लिया।



