रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को हिरासत में लेने के बाद यहां विशेष अदालत में पेश किया और सात दिन की रिमांड की मांग की।
ईडी ने चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को रायपुर की विशेष अदालत में पेश कर ईडी ने सात दिन की हिरासत रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने चैतन्य को पांच दिन की रिमांड पर भेजा।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छापा मारा। छापेमारी की यह कार्रवाई बघेल के बेटे चैतन्य के खिलाफ कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में की गई।
चैतन्य को हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम जब बघेल के आवास से बाहर निकली तो वहां से निकलने में अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फिलहाल ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के घर में छापेमारी और उनके पुत्र चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया और पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन किया।