अजमेर। राजस्थान में मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि वह सदन में आपसी सहमति बनाते हुए विधानसभा की गरिमा के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करेंगे ताकि प्रदेश नए विकास की ओर आगे बढ़ सके।
विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद आज अजमेर पहुंचे देवनानी ने अजमेर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह अब आगे की पारी शुरु करेंगे।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह का आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास मुझ जैसे कार्यकर्ता पर व्यक्त किया गया है, मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि वह कभी कालेज में पढ़ाने का काम किया करते थे, उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार जीत दर्ज करने वाले देवनानी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या का निदान कराना उनकी प्राथमिकता होगी। शहर में लम्बित साइंस पार्क स्थापना और नए उद्योग धंधों को लगवाने का काम कराया जाना भी जरूरी है ताकि रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अधूरे कामों को पूरा कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से बात करने का भरोसा भी दिलाया।
देवनानी ने कहा कि पेपरलीक जैसी घटनाएं न हो, इसके लिए सरकार से बात कर रोकथाम के उपायों को प्रभावी ढ़ंग से लागू कराकर अजमेर का गौरव लौटने का विश्वास भी दिलाया।
डबल इंजन की सरकार में निचले स्तर तक पहुंचेगी कल्याणकारी योजनाएं : सुरेश रावत



