कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को मासूमियत से खेलते-खेलते एक आठ वर्षीय बच्चे ने सिक्का निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गोढ़ी गांव में ठहरे शिवम सारथी ने खेल-खेल में सिक्का मुंह में डाल लिया, जो गलती से उसके गले में फंस गया। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजन घबराकर उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इलाज से इनकार करते हुए कहा कि यहां इस तरह का उपचार संभव नहीं है। परिजन उसे निजी अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
मृतक शिवम सारथी के पिता मदन सारथी मूल रूप से रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ निवासी हैं और फिलहाल कोरबा के गोढ़ी गांव में रुके हुए थे। मृतक बालक केजी-2 का छात्र था। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों के बयान लिए और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में एक की मौत, चार गंभीर घायल
कोरबा जिले में स्थित कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुतर्रा के पास एनएच-31 पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।
बताया जाता है कि तेज रफ्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में चालक विजय वर्मा (29), निवासी भवनी, खैरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों में तिलेश्वर वर्मा (32), मकुंदी वर्मा (49), अशोक वर्मा (35), जामुल भिलाई निवासी) और संजय वर्मा (35), बोईरडीह निवासी) शामिल हैं। सभी किसी कार्य से खैरागढ़ से अंबिकापुर जा रहे थे।
हादसा एनएच रोड के मोड़ पर हुआ जहां वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को कटघोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार मृतक चालक विजय वर्मा की शादी मात्र नौ माह पहले ही हुई थी। एक वर्ष पूर्व उसकी मां का निधन हुआ था।



