कोरबा के एसएस प्लाजा में भीषण अग्निकांड, कई दुकानों को भारी नुकसान

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के मध्य स्थित एसएस प्लाजा में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे प्लाजा में स्थित कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं। आग की चपेट में आने वाली दुकानों में पद्मिनी ज्वैलर्स, बालाजी स्टील सहित अन्य प्रतिष्ठान शामिल बताए जा रहे हैं। आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास देर तक जारी रहा। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहे हैं, जिससे आसपास के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

आग की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। आसपास की दुकानों को सुरक्षित रखने के लिए व्यापारी स्वयं भी आग बुझाने के प्रयास करते नजर आए। पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली और भीड़ को नियंत्रित किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

प्रशासन द्वारा नुकसान के आकलन और घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि व्यापारियों को भारी आर्थिक क्षति की आशंका जताई जा रही है।