कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी बस्ती में शुक्रवार को हुई युवती की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण एकतरफा प्रेम बताया जा रहा है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि रानू साहू (24) की उसके ही घर के कमरे में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। घटना के समय मृतका घर पर अकेली थी, जबकि उसके पिता रामकुमार साहू एवं मां काम पर गए हुए थे। कल देर शाम जब परिजन घर लौटे, तो कमरे के अंदर खून से लथपथ रानू साहू की लाश देखी गई, जिसके बाद तत्काल दीपका थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान राहुल जोगी के रूप में की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मृतका से आरोपी का एकतरफा प्रेम था। मोबाइल फोन पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने घर पहुंचकर धारदार हथियार से हमला कर युवती की हत्या कर दी।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उससे गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।



