निर्वाचन आयोग ने साधारण जानकारी के आधार पर पर नाम खोजने का विकल्प मुहैया कराया

जयपुर। निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की मतदाता सूची में अब साधारण जानकारी के आधार पर नाम खोजने का विकल्प मुहैया करवाया गया है। राजस्थान में जयपुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने रविवार को बताया कि इससे मतदाताओं को अपना नाम खोजने और परिगणना प्रपत्र भरने में और अधिक सहजता मिलेगी।

उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में अब तक 26 लाख 52 हजार 687 यानी 55 फीसदी से अधिक परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। इसके अनुसार बस्सी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 76 हजार 275, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 77 हजार 614, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 87 हजार 892, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 67 हजार 805, दूदू विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 82 हजार 662, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 81 हजार 21, आमेर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 657, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 55 हजार 962, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 37 हजार 187 परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है।

मीणा ने बताया कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 92 हजार 39, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 26 हजार 919, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो लाख पांच हजार 185, बगरू विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 67 हजार 804, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में एक लाख नौ हजार 140, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 95 हजार 591, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 48 हजार 759 एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 40 हजार 175 परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है।